Almora News: स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी लाना प्राथमिकता—डा. भैसोड़ा, मेडिकल कालेज के नये प्राचार्य ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बताई प्राथमिकता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा मेडिकल कालेज में नए प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कार्यभार संभाल लिया है। अब तक यहां तैनात प्राचार्य डा. आरजी नौटियाल का…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में नए प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कार्यभार संभाल लिया है। अब तक यहां तैनात प्राचार्य डा. आरजी नौटियाल का तबादला मेडिकल कालेज हल्द्वानी हो गया था। यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागंतुक प्राचार्य डा. भैसोड़ा ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में कक्षाएं संचालित करने का पूरा प्रयास होगा और पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी लाई जाएगी।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डा. भैसोड़ा ने बेस अस्पताल के पीएमएस डा. एचसी गढ़कोटी के साथ मेडिकल कालेज के नव निर्मित भवनों और बेस अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को अल्मोड़ा में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हों और उन्हें हल्द्वानी या अन्य बड़े शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ें, ऐसी हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर को लेकर हर तैयारी की जाएगी और आईसीयू, पीआईसीयू, एनआईसीयू संचालन के हर संभव प्रयास होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *