….बही देश भक्ति के बयार, सीएचसी सुयालबाड़ी और खीनापानी में झंडारोहण

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वम मनाया गया। यहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर ने ध्वजारोहण किया। वहीं आल ग्रेस डेवलपर्स…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वम मनाया गया। यहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर ने ध्वजारोहण किया। वहीं आल ग्रेस डेवलपर्स लि. द्वारा खीनापानी में पीएम अरविंद गुप्ता सहित तमाम गणमान्य जनों ने ध्वज फहराया।

गत दिवस सीएचसी सुयालबाड़ी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरी है और हर व्यक्ति के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं होना चाहिए। इस मौके पर मौजूद लोगों ने वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाये। साथ ही राष्ट्रगान भी हुआ। कार्यक्रम में डॉ. सत्यवीर के अलावा स्टाफ नर्स कमलेश, भावना जीना सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक, समस्त स्टॉफ व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उधर आल ग्रेस डेवलपर्स द्वारा खीनापानी में ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कंपनी के पीएम अरविंद गुप्ता व तय्यब खान के अलावा ग्राम प्रधान सुयालबाड़ी हंसा सुयाल ने ध्वजारोहरण किया। निर्माण कंपनी के समस्त स्टॉफ व क्षेत्रीय जनता ने भी आयोजन में सहभागिता निभाई। देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम व प्रार्थनाएं भी हुई। पीएम अरविंद गुप्ता ने कहा कि भारत देश के लिए हर राष्ट्र भक्त को समर्पित रहना चाहिए। राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हर नागरिक को शिरकत करनी चाहिए। इस मौके पर स्थानीय नागरिक खीम सिंह जीना, आनंद जीना आदि ने भी विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *