अल्मोड़ा: कोरोना को लेकर जागृति अभियान जारी, ढौरा क्षेत्र में दिए सुझाव

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के दौर में जनजागरूकता लाने के लिए उद्देश्य से पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक का विधानसभा अल्मोड़ा अंतर्गत जन जागृति अभियान जारी है।…




अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के दौर में जनजागरूकता लाने के लिए उद्देश्य से पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक का विधानसभा अल्मोड़ा अंतर्गत जन जागृति अभियान जारी है। इसी क्रम में उन्होंने सहयोगियों के साथ न्याय पंचायत ढौरा एवं आसपास के गांवों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के टिप्स दिए।
गांव के घर-घर में लोगों से मिलते हुए श्री कर्नाटक ने ग्रामीणों से कहा कि घरेलू उपाय अपनाकर और सावधानी बरत कर हम कोरोना संक्रमण से खुद का बचाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार चुका है और भारत में भी दिनोंदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो चिंतनीय है। ऐसी ही चिंता उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी को अपनी आदतों में कुछ बदलाव लाकर संक्रमण का मुकाबला करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके व घर से बाहर मास्क का प्रयोग करने से भी खुद को काफी हद तक संक्रमण से बचाया जा सकता है। उन्हेांने घरेलू उपायों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के टिप्स दिए। इस भ्रमण में उनके साथ रोहित शैली, हेम जोशी, अजय बिष्ट, हयात सिंह बिष्ट, जगदीश सिजवाली, महेंद्र प्रसाद, भूपेंद्र अधिकारी, किशन गोस्वामी, कुन्दन अधिकारी, दीपक गोस्वामी, नवनीत अधिकारी, मोनू अधिकारी, सचिन सिजवाली, धीरज बिष्ट, तरुण बिष्ट, अमित कुमार, कृपाल बिष्ट, सुमित बिष्ट, विजय बिष्ट, करन अधिकारी, निखिल अधिकारी, राजेंद्र तिवारी, मुन्ना सिजवाली, दीपक मनराल, हरेंद्र नेगी आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *