Bageshwar Breaking: अचानक कार के आगे दिखा गुलदार, कार खाई में गिरी

गुलदार देख चालक के घबराने से असंतुलित हुआ वाहन
कार चालक समेत तीन लोग घायल, अस्पताल भर्ती
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के कांडा थानांतर्गत कांडा-जेठाई मोटरमार्ग में एक कार चालक को गुलदार से हड़़बड़ा तथा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार के पहाड़ी पर गिरने से कार में सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों को 108 के माध्यम से कांडा चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
घटनाक्रम शुक्रवार देर सायं का है। हुआ यूं कि कांडा निवासी विजय कार्की कार संख्या यूके-02-4871 लेकर कांडा से गुरना की ओर जा रहे थे। उनके साथ कार में राम सिंह व मोहन सिंह भी सवार थे। खराब मौसम व खराब सड़़क के चलते चलती कार के सामने अचानक गुलदार दिख पड़ा। इससे वाहन चालक विजय कार्की घबरा गए, जिससे कार असंतुलित हो गई और किनारे से टकराते हुए कार लगभग 20 मीटर नीचे जा गिरी। इससे उसमें सवार लोग घायल हो गए। कार दुर्घटना की भनक लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिये कांडा चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इधर ग्रामीण मोहन सिंह, गणेश सिंह, नीमा देवी, पार्वती देवी ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। कई बार इस संबंध में वन विभाग को अवगत कराया गया है परंतु वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। अब तक कई बार गुलदार कई मवेशियों को शिकार बना चुका है उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।