अल्मोड़ा: अचानक मूर्छित होकर सड़क पर गिर पड़े एक बुजुर्ग

ट्रैफिक पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने कंधों पर बिठाकर पहुंचाया अस्पताल सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा आज दोपहर किसी कार्य से बाजार आए एक बुजुर्ग व्यक्ति…

ट्रैफिक पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने कंधों पर बिठाकर पहुंचाया अस्पताल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

आज दोपहर किसी कार्य से बाजार आए एक बुजुर्ग व्यक्ति यहां माल रोड में मूर्छित होकर सड़क पर गिर पड़े। जैसे ही इसकी सूचना मिली, तो ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिस का एक जवान व दो होमगार्ड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए बुजुर्ग व्यक्ति को अपने कंधों पर उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के लोअर माल रोड क्षेत्र का मोहल्ला खोल्टा निवासी बुजुर्ग देवकीनंदन पाठक अपने किसी कार्यवश आज बाजार आए हुए थे। जो जीजीआईसी के समीप मूर्छित होकर सड़क पर गिर पड़े। जैसे ही पता चला तो करीब ही ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिस के जवान सूरज गोस्वामी व होमगार्ड के जवान महिपाल सिंह व रवि सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने एंबुलेंस के इंतजार में समय गंवाना उचित नहीं समझा, बल्कि अपने कंधों पर उठाकर बुजुर्ग को नजदीक स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बुजुर्ग को उपचार दिया गया। बुजुर्ग के परिजनों को इत्तला की गई। जवानों के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा भी हुई और बुजुर्ग के परिजनों ने तीनों जवानों का आभार जताया।

ठंड के सीजन में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे करें बचाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *