विजय दिवस: वीर सैनिकों के ​बलिदान को हमेशा याद रखेगा राष्ट्र

👉 अल्मोड़ा—बागेश्वर में पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को किया नमन👉 प्रभात फेरी निकली, सलामी दी, वीरांगनाएं हुईं सम्मानित सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: कारगिल​ विजय दिवस की…

वीर सैनिकों के ​बलिदान को हमेशा याद रखेगा राष्ट्र

👉 अल्मोड़ा—बागेश्वर में पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को किया नमन
👉 प्रभात फेरी निकली, सलामी दी, वीरांगनाएं हुईं सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: कारगिल​ विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर आज अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले में शहीदों को श्रद्धां​जलि दी। इस उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली, शहीदों को पुष्पचक्र अ​र्पित करते हुए सलामी दी गई। शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कहा गया कि वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।

अल्मोड़ा: कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ कार्यक्रम छावनी क्षेत्र में स्थित शहीद स्मारक में आयोजित किया गया। कारगिल शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं पुष्पचक्र अर्पित किये गये और दो मिनट का मौन रखा गया। गैरीसन अल्मोड़ा की सैन्य टुकडी ने शहीदों के सम्मान में सलामी दी। शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में सावित्री देवड़ी पत्नी शहीद हरीश देवड़ी, सरस्वती माया घले पत्नी शहीद हरी बहादुर घले, कमला गोस्वामी एवं कमला देवी को विधायक मनोज तिवारी एवं जिलाधिकारी विनीत तोमर ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विधायक बारामण्डल मनोज तिवारी ने कारगिल शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सैनिकों की वीरता व बलिदान की लम्बी परम्परा रही है। देश की आजादी से पहले एवं आजादी के बाद उत्तराखंड के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कारगिल युद्व में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरू, गैरीसन अल्मोड़ा के कमान अधिकारी कर्नल विनय यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमाण्डर सीएसए गुप्ता (अ.प्रा.) सूबेदार मेजर देवी सिंह, जनपद के गौरव सैनानी सैनिक/वीर नारियों आदि ने शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी।
शहीद दिनेश बिष्ट को भी किया याद

आज कारगिल विजय दिवस पर फलसीमा निवासी कारगिल शहीद दिनेश बिष्ट को भी समाजसेवियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि उनके बलिदान को देश व अल्मोड़ा हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर उनकी माता बिश्नी देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राथमिक पाठशाला फलसीमा के बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी मनोज सनवाल, शहीद की भाभी मीरा देवी, शिक्षक हेमंत जोशी, गुड्डु भट्ट, मनोज बिष्ट, दिनेश, नंदन सिंह, राहुल, सुरेश, संजय, हरीश, हंसी, किशन सिंह, किशन सिंह आदि शामिल रहे।
बागेश्वर में विजय दिवस पर धूमधाम

बागेश्वर: जनपद में कारगिल विजय शौर्य दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया। तहसील परिसर में शहीद स्मारक स्थल पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, विधायक सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी अनुराध पाल, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू, पुष्पा देवी, कर्नल वीके उप्रेती, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अधिकारियों ने शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी और पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी। सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट ने कारगिल युद्ध व शहीदों के पराक्रम पर प्रकाश ड़ाला।

विजय शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में प्रात: 06 बजे भागीरथी बाईपास से क्रास कंट्री दौड़ हुई और 8 बजे तहसील परिसर से एनसीसी कैडेटों ने शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए नुमाईशखेत तक नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली। इसके उपरांत स्वराज भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों की प्रतिमाओं पर शहीद स्व. मोहन सिंह, शहीद स्व. राम सिंह बोरा एवं शहीद स्व. हरि थापा के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वहीं शहीद नायक राम सिंह बोरा की वीरांगना जानकी बोरा व शहीद पूरन चन्द्र चौबे के पिता माधवानंद चौबे को अतिथियों ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आनंदी एकेडमी, विवेकानंद विद्या मंदिर व शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा देश भक्त गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव ने जांबाज शहीद सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। जब-जब मातृ भूमि को जरूरत पड़ी, तब—तब जाबांज सैनिकों ने शहादत देकर देश में जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलजुल कर देश हित में कार्य करने होंगे। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अमर शहीदों को श्रृद्धांजलि व नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारे अमर शहीद सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, यह हम सब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रृद्धांजलि तभी होगी, जब हम अपने दायित्वों का निवर्हन भली-भांति करेगें। सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट ने कहा कि हमारी सेना ने अदम्य साहस से कारगिल युद्ध जीता, जिसमें प्रदेश के 75 वीर सैनिकों ने अपनी शहादत दी। जिसमें जनपद बागेश्वर के 03 जांबाज सैनिक थे।

बच्चों की प्रतियोगिताएं भी हुई। भाषण प्रतियोगिता में लक्षिता टगड़ियां प्रथम, ज्योति जोशी द्वितीय व निष्ठा भट्ट तृतीय, निबंध में तानिया खेतवाल प्रथम, प्राची कोहली द्वितीय, विक्रम कुमार तृतीय, चित्रकला में तुषार खेतवाल प्रथम, लवली गोस्वामी द्वितीय, सिमरन फर्सवाण तृतीय रहे। क्रास कंट्री 15 से 17 आयु बालक वर्ग में प्रथम हिमांशु आर्या, द्वितीय समीर आर्य, तृतीय हिमांशु दानू, बालिका वर्ग में प्रथम मानिका बघरी, द्वितीय तनुजा रौतेला, तृतीय निकिता दानू, ओपल बाल वर्ग में प्रथम ललित टगड़िया, द्वितीय सागर सिंह, तृतीय विजय जोशी तो वहीं ओपन बालिका वर्ग में प्रथम सुहानी, द्वितीय पिंकी कनवाल, तथा तृतीय स्थान पर रही सौनी टाकुली को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में नरेन्द्र खेतवाल, दलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, संजय शाह जगाती, गोविन्द सिंह भण्डारी, भुबन कांडपाल, किशन सिंह मलडा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, डॉ. जितेन्द्र तिवारी, कैप्टन दरवान सिंह, डीएस हरड़िया, भूपेश दफौटी, सहित पूर्व सैनिक, गणमान्य व्यक्ति, छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *