सीएनई रिपोर्टर
चमोली। यहां एक जागरूक व आदर्श शिक्षक के प्रयासों की बदौलत न केवल नाबालिग छात्रा का जीवन बर्बाद होने से बच गया, बल्कि उसके साथ अनुचित करने वाला भी आज सलाखों के भीतर है। शिक्षक की लिखित शिकायत पर नाबालिग से विवाह रचाने वाले को पुलिस ने धर दबोचा है और उसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार यह संपूर्ण मामला चमोली जनपद के विकासखंड नागनाथ पोखरी के एक गांव का है। जहां पिता ने अपनी बेटी का विवाह महज 6 हजार रूपये की एवज में एक उससे दोगुनी से भी अधिक आयु के व्यक्ति के साथ करा दिया। जानकारी के मुताबिक पोखरी विकासखंड के खन्नी ग्राम पंचायत के बनखुरी गाँव में एक व्यक्ति ने अपनी 14 साल की बेटी की लॉकडाउन के दौरान एक 32 वर्षीय युवक गोपाल राम के साथ शादी करवा दी थी। चूंकि यह विवाह गांव में नही हुआ था अतएव किसी को कुछ पता नही चल पाया। आरोप है कि पिता ने 6 हजार रुपये के लिए अपनी बेटी को बेच दिया था।
वहीं, स्कूल खुलने के बाद जब बालिका स्कूल नहीं आई तो शिक्षक उपेंद्र सती ने इसका पता किया। जब यह पूरा मामला उनके संज्ञान में आया तो वह हैरान रह गए। इसके बाद उपेंद्र सती अध्यापक राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हरिशंकर तहसील पोखरी जनपद चमोली ने लिखित शिकायत पर गोपाल राम के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया। वहीं इस मामले को चौकी प्रभारी नंदप्रयाग, उपनिरीक्षक पूजा मेहरा को सौंपा गया था। जिसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पोखरी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बीते गोपाल राम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
भयानक हादसा : यहां आग में जिंदा झुलस गये दो मासूम, एक के बाद एक कई सिलेंडरों में हुए धमाके
शिक्षक उपेंद्र सती को मिल रही भरपूर सराहना
बालिका का जीवन बर्बाद होने से बचाने के लिए शिक्षक उपेंद सती को भरपूर सराहना मिल रही है। पोखरी के विद्यालय में तैनात शिक्षक उपेंद्र सती ने बीते दिनों जब यह मामला उजागार किया तबबाल आयोग ने मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर राजस्व पुलिस से लेकर रेग्युलर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
सिर्फ लॉकडाउन लगाने से खत्म नही होगा कोरोना, जरा से लक्षण दिखने पर अस्पताल नहीं पहुंचे : केजरीवाल
Almora News : अचानक आग की लपटों में घिरा पांडेखोला चौराहा, धुएं के उठते गुबार से मची अफरा—तफरी
उप्र. में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूल, कालेज बंद, पूर्ववत चलेंगी परीक्षाएं
New Guidelines Corona : ऑनलाइन क्लासेस दिया जायेगा बढ़ावा, Educational Institutions रहेंगे बंद !
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
Almora News – आफत : जाखनेदेवी के पास लग गया जाम, काफी देर तक फंसे रहे लोग