सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी

स्कूल—कालेज खुलने के साथ ही कोरोना भी दस्तक देने लगा है। यहां दो विद्यालयों में कुल 05 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना हो गया है। कोरोना पॉजिटिव पाये गये सभी छात्रों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है, जबकि उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि गत दिवस शुक्रवार को रातीघाट इंटर कॉलेज में अध्ययनरत 04 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। उनके संपर्क में आये अन्य छात्र—छात्राओं की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज भतरौंजखान में भी 01 छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

Nainital : मासूम बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, लोगों ने ली राहत की सांस

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भतरौंजखान में 97 छात्रों की सैंपलिंग की गई थी, जिनमें से 01 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस छात्र को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इन पॉजिटिव पाये गये छात्रों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी सावधानी बरती जा रही है। कोरोना संक्रमण को फैलने नहीं दिया जायेगा। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

अल्मोड़ा : घर से लापता युवक की जंगल में मिली लाश, सनसनी

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होने के बाद सभी स्कूल—कॉलेज खोल दिये गये हैं, लेकिन छोटे बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाने से खतरा हमेशा बना हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित पाये गये अब तक किसी भी छात्र—छात्रा की हालत ज्यादा गम्भीर नहीं बताई जा रही है। इसके बावजूद सावधानी बरतना भी जरूरी है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : काठगोदाम से चलने वाली ये ट्रेन तीन महीने के लिए रद्द

Uttarakhand : फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, STF खंगाल रही इसकी कुंडली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here