सितारगंज ब्रेकिंग : भिटौरा गांव में छापा, गाय का कटा मांस और काटे जाने के लिए तैयार गौवंश बरामद, आधा दर्जन लोग गिरफ्तार, दो फरार

नारायण सिंह रावत सितारगंज। गोवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल में सितारगंज कोतवाली की संयुक्त टीम ने ग्राम भिटौरा में छापा मारकर प्रतिबंधित 3 कुंटल…

फाइवर लाइन जली, तमाम विभागों की इंटरनेट सेवा प्रभावित

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। गोवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल में सितारगंज कोतवाली की संयुक्त टीम ने ग्राम भिटौरा में छापा मारकर प्रतिबंधित 3 कुंटल गौ मांस, 2 गोवंश पशु जिंदा, एक गोवंश पशु की खाल व गोवंश को काटने के औजार बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 लोग फरार होने में सफल हो गए।
गोवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल वह सितारगंज कोतवाली की संयुक्त टीम ने ग्राम भिटौरा निवासी शहीद अहमद पुत्र रईस अहमद के घर पर छापा मारा। जिसमें प्रतिबंधित 3 कुंतल गौ मांस, 2 गोवंश पशु जिंदा, एक गोवंश पशु की खाल, एक कुल्हाड़ी एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू समेत अन्य गोकशी के औजार बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में सगीर अहमद पुत्र बशीर अहमद पुत्र दोनों निवासी ग्राम भिटौरा थाना सितारगंज बॉबी पुत्र इकबाल निवासी वार्ड नंबर 3 इस्लामनगर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, शानू पुत्र मो उमर निवासी मोहल्ला रिछा थाना देवरिया जिला बरेली का अहमद ग्राम महोली थाना बहेडी जिला बरेली उत्तर प्रदेश तथा शाहरुख खान पुत्र सगीर अहमद निवासी नयागांव थाना सितारगंज को गिरफ्तार किया है, जबकि सईद अहमद तथा दोनों निवासी ग्राम भिटौरा थाना सितारगंज फरार हो गए पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा नंबर 248/2020 धारा 35/11(1) उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत पंजीकृत किया है। पुलिस में एसआई प्रभात कुमार आर्य गोवंश संरक्षण कुमाऊं परिक्षेत्र मुख्यालय के एसआई विनोद कुमार यादव, सिपाही जीवन जोशी, जगपाल सिंह, गणेश सत्याल ,रविंद्र सिंह राजकुमार व चंद्रशेखर मल्होत्रा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *