अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में अपनी मांगों को लेकर आंदोलित छात्रसंघ के उपसचिव दीपक तिवारी तथा एनएसयूआइ के जिला सचिव विपुल कार्की का धरना गुरूवार को 10वें दिन भी जारी रहा। 10वें दिन परिसर निदेशक प्रो0 जगत सिंह बिष्ट ने आंदोलित छात्रों को एक पत्र सौंपा। जिसमें उनकी कतिपय मांगों को विश्वविश्द्यालय द्वारा मान लिये जाने की बात शामिल है। मगर छात्रों ने ऐलान किया कि जब तक उनकी प्रमुख दो मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। विश्वविद्यालय के निर्णयों में अंतरिम सेमेस्टर के छात्रों को प्रोन्नत करना और एनसीसी व नार्थ जोन में सम्मिलित छात्रों की परीक्षा कराना शामिल है। आंदोलित छात्रों के अनुसार उनकी दो प्रमुख मांगें अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को प्रोन्नत करना तथा प्रत्येक सेमेस्टर का इस सेमेस्टर के लिए प्रवेश शुल्क व परीक्षा शुल्क माफ करना हैं। उनका कहना है कि ये दो मांगें विवि ने पूरी नहीं की हैं।
अल्मोड़ाः पत्र मिला, मगर संतुष्ट नहीं हुए छात्रनेता
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में अपनी मांगों को लेकर आंदोलित छात्रसंघ के उपसचिव दीपक तिवारी तथा एनएसयूआइ के जिला सचिव विपुल कार्की का धरना गुरूवार…