सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पी.एम.श्री राजकीय इंटर कालेज ढोकाने नैनीताल में चल रहे समर कैंप का तमाम प्रतिभागी छात्र—छात्राएं अपने गुरुजनों के निर्देशन में काफी लुफ्त उठा रहे हैं। कैंप में जहां बच्चों को विविध गतिविधियों में प्रतिभाग करा उनका ज्ञानार्जन कराया जा रहा है, वहीं वे गीत—संगीत, नृत्य आदि की प्रस्तुति देकर इस कैंप को यादगार बना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एससीईआरटी उत्तराखंड के दिशा—निर्देशन में 27 मई 2025 से 2 जून 2025 तक आयोजित ‘समर कैंप’ पूरे प्रदेश में चल रहा है। इसी क्रम में पी०एम०श्री राइंका ढोकाने (रामगढ़) नैनीताल में भी 27 मई 2025 से उक्त समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
गढ़वाली भाषा सीख रहे छात्र—छात्राएं
समर कैंप में शिक्षक मनोज पंत, हेम चन्द्र आर्य, हिमांशु मठपाल, ललित मोहन एवं शिक्षिका लता बिष्ट संयुक्त रूप से समन्वयन कर रहे हैं। समर कैंप में सभी छात्र-छात्राएं बड़े मनोयोग से प्रतिभाग कर रहे हैं। कैंप में गढ़वाली भाषा को सीखने के प्रति एवं उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति प्रतिभागियों का उत्साह सराहनीय है।
तीसरे दिन हुई मनोरंजग गतिविधियां
कैंप्प के प्रथम दिवस में रोल प्ले, फ्लैश कार्ड, प्रेरक और देशभक्ति नारे लगाए गए। द्वितीय दिवस में गढवाली भाषा में रोल प्ले किया गया। आज कैप्प का तीसरा दिन है। तीसरे दिन में प्रतिभागियों के द्वारा विभिन्न भाषाओं में देशभक्ति गीत गाए। वाद्य यंत्रों कलाकृतियों, शैलियों, वस्तुओं को विडियो के माध्यम से जाना। स्थानीय समुदाय से क्षेत्र के प्रसिद्ध कुमाऊनी कवि एवं लेखक भुवन चन्द्र सुयाल ने भी अपनी प्रस्तुति प्रतिभागियों के समक्ष दी।