HomeUttarakhandNainitalधारी न्यूज : जरूरत है, बजट है और आश्वासन भी है, नहीं...

धारी न्यूज : जरूरत है, बजट है और आश्वासन भी है, नहीं है तो बिरसिंग्या तक सड़क पहुंचाने की इच्छा शक्ति

भीमताल। मुख्य सड़क से पांच किमी दूरी स्थित पहाड़ पर एक अम्बेडकर गांव तोक बिरसिग्यां तक पहुंचने वाली सड़क का निर्माण कार्य हर चुनाव में मौखिक आश्वासनों से निकल कर धरातल पर नहीं पहुंच पाता। यही वजह है कि परेशान ग्रामीणों को मजबूरी में चुनाव बहिष्कार करना पड़ा, लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि बहिष्कार के बावजूद भी आश्वासन देते रहे पर कार्रवाई आज तक हनीं हुई। सड़क न होने की वजह से ग्रामीणों की फसल खेतों में ही बर्बाद हो जाती है।

यहां से गर्भवती महिलाओं व बीमीार बुजुर्गों को डोली में मुख्य सड़क तक लाया जाता है और फिर वाहन से अस्पताल पहुंचाया जाता है। गांव से जंगल के रास्ते स्कूल जाने के कारण लड़कियों को पढाई छोड़ने पड़ती है। दूर होने के कारण लड़कियों की शादी भी समय पर नहीं हो पाती है। जिसके लिए क्षेत्र के विधायक ने अपनी विधायक निधि से गांववासियों का दर्द देख कर हल्का मोटर मार्ग के लिए तीन लाख की धनराशि सड़क के लिए दी थी लेकिन चंद नेताओं द्वारा रोक लगा दी गयी थी।

जिससे नाराज ग्रामीण बार—बार जिलाधिकारी दफ्तर के चक्कर काटने लगे, जब जिलाधिकारी ने गांव वालों की आपबीती सुनी तो बडा़ दुख हुआ और गांव जाने का निर्णय तुरन्त बना लिया। डीएम गांव पहुंचे तो सड़क बनवाने का आश्वासन दिया और 70लाख रुपये का बजट भी पास हो गया था, लेकिन उसके बाद अब तक कोई पता नहीं चला कि ड़क निर्माण की फाइल कहां है। इस गांव को आने का दूसरा रास्ता बबियाड़ के लाश गधेरे से पतलीकोट, ढुंग पनाल वाला है।

जहां लोग अपनी जिन्दगी दांव पर लगा कर पैदल यात्रा करते हैं। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द्र टम्टा का कहना है कि अगर सड़क आने वाले चुनाव के पहले नहीं बनी तो पूरी ग्रामसभा के तोक बिरसिग्याँ, दूनी, खपाल, सिलडा़ ,ढूंग, पनाल, पतलीकोट, करीब 1500 लोग चुनाव बहिष्कार की तैयारी करेंगे। कल धारी क्षेत्र के कनिष्ठ प्रमुख कृपाल सिंह मेहता का दौरा था, जहां गांव तक पहुचने में बहुत कठिनाई झेलने पड़ी, उन्होंने भी सरकार से गुज़ारिश कि है कि सड़क निर्माण कराने में शीघ्रता बरती जाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub