BageshwarUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : राजस्व व पुलिस की बैजनाथ में सख्ती, अवैध खनन में लगे एक जेसीबी व 4 डंपर सीज

बागेश्वर। पुलिस ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कल बैजनाथ पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध थाना क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान गोमती नदी में अवैध रूप से खनन होने पर मौके पर पुलिस व राजस्व टीम के साथ उपजिलाधिकारी बैजनाथ जयवर्द्धन शर्मा द्वारा खनन में लगे 1 जेसीबी व 4 डम्परों को सीज कर दिया। अवैध खनन के सम्बंध में रिपोर्ट खनन अधिकारी को प्रेषित की गई। टीम में एसडीएम बैजनाथ जयवर्द्धन शर्मा, नायब तहसीलदार तितिक्षा जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश व पुलिस टीम में थाना प्रभारी बैजनाथ एसआई पंकज जोशी, हवलदार चंद्रप्रकाश बवाड़ी, जीवन पांडेय, कमल सिंह व रमेश गिरी आदि शामिल थे।