Almora News: पुलिस विभाग की आन—बान व शान कायम रहे—एसएसपी, अपराधियों व नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश

— अच्छा काम करने वालों को मिला सम्मान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस विभाग की आन—बान व शान को बरकरार रखते हुए विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व निर्विघ्न संपन्न कराया जाए तथा अपराधियों पर पैनी निगाह रखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह बात आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी ने अपराधों की मासिक समीक्षा करते हुए कही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में आज थाना प्रभारियों, स्थानीय अभिसूचना इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं पुलिस के अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। जिसमें एसएसपी ने मासिक अपराधों के साथ ही निर्भीक व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने और कोविड नियमों के अनुपालन के लिए की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चंद, पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार राजीव कुमार टम्टा, अभियोजन अधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, उप सेनानायक आईटीबीपी ग्यासुद्दीन, कम्पनी कमाण्डर एसएसबी हारालाल समेत विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
सम्मेलन भी आयोजित
समीक्षा के साथ एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मेलन भी आयोजित किया। जिसमें कोरोना से बचाव के लिए खुद का ध्यान रखने तथा चुनाव को निर्भीक व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग की आन—बान व शान को बरकरार रखने की बात कही। साथ भी समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।
ये जारी किए निर्देश
— आगामी चुनाव के दृष्टिगत गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, 107/116 एवं जिला बदर की कार्यवाह के साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी कर निरोधात्मक कार्यवाही की जाए तथा मादक पदार्थों की तस्करी कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। वहीं विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण किया जाए।
— कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाए।
— आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाए और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
— यातायात व्यवस्था के लिए प्रभावी कार्यवाही कर वाहन चेकिंग की जाए।
अच्छा कार्य पर सम्मान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज बेहतर कार्य करने वाले 11 पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया। जिसमें कांस्टेबिल ललित मोहन को “Best Employee of the Month” का सम्मान मिला। इनके अलावा एएसआई मंजू भंडारी (आंकिक शाखा), पीआरओ हेमा ऐठानी, महिला आरक्षी एलआईयू राजेश्वरी कुटियाल, कांस्टेबिल विरेन्द्र सिंह (वाचक शाखा), मोहन बोरा (साईबर सैल), दीपक कुमार (थाना चौखुटिया),खुशाल राम (कोतवाली अल्मोड़ा), हरीश तिरूवा (यातायात), विनोद कुमार तथा अनुचर प्रताप राम को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।