बच्चों से बालश्रम व भिक्षावृत्ति कराई, तो कड़ी कार्यवाही होगीः डीजीपी

👉 पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का अल्मोड़ा जनपद भ्रमण👉 साईबर क्राइम व महिला अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश👉 शारदा पब्लिक स्कूल में आयोजित आपरेशन…

बच्चों से बालश्रम व भिक्षावृत्ति कराई, तो कड़ी कार्यवाही होगीः डीजीपी

👉 पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का अल्मोड़ा जनपद भ्रमण
👉 साईबर क्राइम व महिला अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
👉 शारदा पब्लिक स्कूल में आयोजित आपरेशन मुक्ति सेमिनार में हिस्सा लिया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार आज पुलिस लाइन अल्मोड़ा में पुलिस कार्मिकों की समस्याएं सुनते हुए गोष्ठी आयोजित कर पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध व कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि साईबर क्राइम व महिला सम्बन्धी अपराधों पर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आयोजित आपरेशन मुक्ति सेमिनार में हिस्सा लिया और कहा कि बच्चों से भिक्षावृत्ति व बालश्रम कराने वाले माता-पिता के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

अल्मोड़ा दौरे पर आए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज पुलिस लाईन अल्मोड़ा में सैनिक सम्मेलन का आयोजित किया। जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने आईजी नीलेश आनंद भरण, एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु, जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना व चौकी प्रभारियों के साथ अपराध, कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण आदि पर चर्चा की और कानून व्यवस्था एवं क्राईम कन्ट्रोल में अल्मोड़ा पुलिस के कार्याे की सराहना की। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी साईबर क्राइम व महिला सम्बन्धी अपराधों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही करें। साथ ही जनजागरुकता कार्यक्रमों के जरिये आमजन को जागरुक करें। गोष्ठी में आईजी कुमाऊं ने भी जनपद पुलिस के अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।

डीजीपी ने अल्मोड़ा पुलिस के प्रस्तावित प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित इंजीनियर से भवन निर्माण कार्य के सम्बन्ध में चर्चा की। अपने अल्मोड़ा दौरे के तहत आज पुलिस महानिदेशक ने शारदा पब्लिक स्कूल में आयोजित आपरेशन मुक्ति सेमिनार में हिस्सा लिया और पब्लिक मीटिंग की। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डीजीपी का स्वागत किया। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बचपन व शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है और हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है कि प्रत्येक बच्चा अपने बचपन को जिये और शिक्षा ग्रहण करें, यही आपरेशन मुक्ति का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों से भिक्षावृत्ति व बालश्रम कराने वाले माता-पिता पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

आपरेशन मुक्ति सेमिनार का संचालन उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी ने किया। कार्यक्रम में सीओ आपरेशन ओशिन जोशी ने आपरेशन मुक्ति के तहत जनपद पुलिस के कार्याे का प्रस्तुतीकरण किया। इस दौरान आपरेशन मुक्ति के तहत स्कूलों में दाखिल हुए नन्हे बच्चों ने कविता व देशभक्ति गीत गाए। आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे ने जनता से संवाद किया। जिसमें नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और उनके निराकरण के लिए संबंधित को निर्देश दिए। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, विपुल कार्की, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा, आप जिलाध्यक्ष आनंद सिहं बिष्ट व नूर अहमद आदि ने आपरेशन मुक्ति अभियान की सराहना करते हुए अपने विचार रखे।

आपरेशन मुक्ति सेमिनार व पब्लिक मीटिंग में आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु, सीओ रानीखेत टीआर वर्मा, सीओ संचार तिलक राम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला सहित नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति और पुलिस थाना व शाखा प्रभारी एवं पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *