बागेश्वरः पार्किंग संचालित करना चाहते हैं, तो करिए आवेदन

पर्यटन बढ़ाने व पार्किंग निर्माण बेहद जरूरीः एडीएम सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः बागेश्वर जनपद में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुदृढ एवं नियोजित करने के उद्देश्य से…

पर्यटन बढ़ाने व पार्किंग निर्माण बेहद जरूरीः एडीएम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः बागेश्वर जनपद में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुदृढ एवं नियोजित करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि एवं पर्यटन से संबंधित गतिविधियों में वृद्धि करने तथा छोटे-छोटे पार्किंग निर्माण करने की आवश्यकता बताई।

उन्होंने कहा स्थानीय लोंगो के पास वाहन बढ रहे है साथ ही टैक्सी, मैक्सी भी बढ रही है, साथ ही जनपद में वर्ष भर पर्यटकों का आवागमन होता रहता है, इसलिए जनपद के सभी शहर-कस्बों में पर्किंग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा जनपद में आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों के लिए भी सार्वजनिक सुलभ पार्किंग की उपलब्धता न होने से मुख्य मार्गाे पर वाहनों की पार्किंग की जाती है, जिससे आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों व अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिए कि वे छोटी-छोटी पार्किंग स्थल चिन्हित करें, ताकि उन स्थलों को पार्किंग के लिए विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति निजी भूमि में पार्किंग संचालित करना चाहता है, वह भी आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि भूमि स्वामी स्वयं अथवा संयुक्त रूप से भी वाहन पार्किंग विकसित किए जाने के लिए प्राधिकरण में आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी, निकाय अधिकारी अथवा निजी भू-स्वामी पार्किंग स्थल का चयन करते हुए प्रस्तावित भूमि की मुख्य मार्ग से दूरी तथा पार्किंग की वास्तविक उपयोगिता का निर्धारण कर आंख्या सहित संस्तुति हेतु प्राधिकरण में प्रस्तुत करेंगे। पार्किंग स्थल का जिला स्तरीय समिति द्वारा हितभागियों के साथ बैठक कर वाहनों पार्किंग हेतु यूजर चार्जेज का निर्धारण किया जायेगा। बैठक में उपजिलाधिकारी हरगिरि, वरिष्ठ कोषाधिकारी जुनैद अनवर, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, अधि0अधि0 नगर पंचायत गरूड राजेश जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *