AlmoraUttarakhand
Almora News : भारत महात्मा गांधी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अमन अन्सारी ने दिया इस्तीफा
CNE REPORTER, ALMORA
भारत महात्मा गांधी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अमन अन्सारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मशरूर कुरैशी को भेजे गये इस्तीफे में कहा है कि गत 6 दिसंबर, 2020 को उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन अपनी कई अन्य कार्य व्यस्तताओं के चलते वह संबंधित पद पर कार्य नही कर सकते हैं। इस्तीफे की प्रतिलिपि संगठन के अथर इलाही को भी सौंपी गई है। यहां यह बता दें कि अमन अन्सारी ने गत 23 दिसंबर, 2020 से इस्तीफे की पेशकश करते हुए भारत महात्मा गांधी फाउंडेशन अल्मोड़ा के नामित पदाधिकारी पद से स्वयं को कार्यमुक्त कर लिया था।