अल्मोड़ा में होगा राज्य स्तरीय अंडर-15 व अंडर-17 बैडमिंटन टूर्नामेंट

जून में होगी ’कुमायूं हिल्स बैडमिंटन चैंपियनशिप’ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आगामी अगस्त/सितंबर माह में अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय अंडर-15 व अंडर-17 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट होगा,…

अल्मोड़ा में होगा राज्य स्तरीय अंडर-15 व अंडर-17 बैडमिंटन टूर्नामेंट

जून में होगी ’कुमायूं हिल्स बैडमिंटन चैंपियनशिप’

  • जिला बैडमिंटन संघ की आम सभा में निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आगामी अगस्त/सितंबर माह में अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय अंडर-15 व अंडर-17 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट होगा, जबकि इससे पहले जून माह में ’कुमायूं हिल्स बैडमिंटन चैंपियनशिप’ का आयोजन होगा। यह निर्णय जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा की वार्षिक आम सभा में प्रस्ताव पारित करते हुए लिया गया है। इस बैठक में गोवा में मास्टर्स चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अतुल जोशी समेत बैडमिंटन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

यहां आयोजित संघ की आम सभा में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रस्ताव पारित करते हुए राज्य स्तरीय अण्डर-15 व अण्डर-17 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट (प्राइज मनी ) के आयोजन का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि यह टूर्नामेंट आगामी अगस्त/सितंबर माह, 2023 में अल्मोड़ा में होगा। इसका प्रस्ताव उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी ने रखा। जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पास किया। इसके अलावा जून 2023 में ’कुमायूं हिल्स बैडमिंटन चैंपियनशिप’ नामक मास्टर्स टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव पारित हुआ। जिसमें कुमायूं के पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर व अल्मोड़ा के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर डा. अखिलेश व डा. अरविंद जोशी को बैडमिंटन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बैडमिंटन कोच जीवन बोरा को बेहतर कोचिंग के लिए सम्मानित किया गया। अंत में हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। आम सभा में बहादुरगढ़ रैकिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक विजेता अदिति भट्ट व मिक्स डबल्स में कांस्य पदक विजेता ध्रुव रावत को शुभकामनाएं दी गई।

जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा में उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल, पीएस सांगा, अतुल जोशी, जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल मेहता, जिला मीडिया प्रभारी डीके जोशी, उप सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, संप्रेक्षक सुरेश कर्नाटक, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा, डा. लक्ष्मण, जेएस फरत्याल, विजय प्रताप, अरविंद जोशी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, डा. नंदन बिष्ट, डा. हिमांशु धमसक्तू, डा. अखिलेश, डा. मनीष पंत, हरीश अधिकारी, राजेंद्र तिवारी, अमरनाथ सिंह रजवार, जितेंद्र अधिकारी, हिमांशु राज, डा. अंकुर गुप्ता, व्यवसायी कमल गुप्ता, संजीव अग्रवाल, हरीश भंडारी आदि शामिल रहे। माल रोड अल्मोड़ा स्थित होटल हिमसागर में आयोजित इस बैठक का संचालन सचिव डा. संतोष बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *