बागेश्वर। 21वां राज्य स्थापना दिवस जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। तहसील से नुमाइशखेत मैदान तक झांकी निकाली गई। जिसमें छोलिया नृत्य पेश किया गया। शहीद राज्य आंदोलनकारियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए। जिले के राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अभिभाषण को लाइव प्रदर्शित किया गया।
मंत्री आर्य ने बागेश्वर में शहीद स्मारक की स्थापना करने की घोषणा की। कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा में नए आयाम पैदा हुए हैं। जिला लिंगानुपात में सबसे आगे है। इस दौराना विकल्प रहित संकल्प नए इरादे युवा सकरार उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर पुस्तका का विमोचन किया गया। राज्य आंदोलनकारी और सक्रिय आंदोलनकारियों के अलावा कोरोना संक्रमण रोकथाम में बेहतर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि राज्य बनने से पहले जनपद में 25 फीसदी सड़के थी। लेकिन आज बागेश्वर के अधिकांश गांव सड़कों से जुड़ चुके है। जबकि अब तोको को सड़कों से जोड़ने का काम चल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की दिशा में बेहतर प्रगति हुई है।
इस मौके पर जिपंअ बसंती देव, विधायक चंदन राम दास, शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नवीन परिहार, राम प्रसाद टम्टा, शेर सिंह गढ़िया, दीपा आर्य, पुष्पा देवी, डीएम विनीत कुमार, एसपी अमित श्रीवास्तव, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, सीडीओ डीडी पंत, एसडीएम हरगिरी तहसीलदार नवाजिश खलीक समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
उत्तराखंड में छठ महापर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी
संघर्ष : यहां खूंखार टाइगर से भिड़ गये वन कर्मी, मुंह में घुसा दिया डंडा, एक गम्भीर