BageshwarUttarakhand
गरुड़: मोटरमार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा बागेश्वर के विकासखंड गरुड़ में अकुणाई-अणा-लोहारचौरा मोटरमार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य का शुभारंभ हो गया है। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास व दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने इसका शुभारंभ किया।
इस मोटर मार्ग में 12 किमी में 442.08 लाख की लागत से निर्माण का कार्य किया जाएगा। मार्ग के निर्माण कार्य हो जाने से क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात व्यवस्था का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा घनश्याम जोशी, मंडल अध्यक्ष मंगल राणा, सुनील दोसाद, दयाकृष्ण जोशी, जनार्दन लोहुमी, नंदन अलमिया, धनराज दानू, दिनेश बिष्ट, हरीश रावत, उमेद सिंह रावल आदि मौजूद रहे।