सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में कड़ा पहरा देकर सुरक्षा बलों ने भी अहम भूमिका निभाई। इधर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं अब ईवीएम की सुरक्षा के लिए यहां बने स्ट्रांग रूमों कड़े पहरे में हैं। एसएसपी ने स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा स्वयं जाकर लिया। वहीं मतदान पार्टियों के लौटने के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जनपद में ईवीएम की सुरक्षा के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूमों, सीसीटीवी कैमरों व ईवीएम की सुरक्षा में लगी फोर्स का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही पोलिंग पार्टियों की वापसी से वाहनों की भीड़ हो रही है, ऐसे में जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात निरीक्षक के निर्देशन में ट्रैफिक डायवर्ट करने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पोलिंग पार्टियों के यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है और यह क्रम देर रात तक चलने की संभावना है।