👉 अल्मोड़ा पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी में हुई क्राइम समीक्षा
👉 थानाध्यक्ष अजेंद्र व कांस्टेबल नीरज ‘पुलिस आफीसर आफ द मंथ’, 25 लोग सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी देवेंद्र पींचा ने शुक्रवार को क्राइम कंट्रोल पर जीरो टॉलरेंस के संबंध में अधीनस्थों को सख्त लहजे में चेताया और कहा कि लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैगस्टरों और नशा तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है और उनकी संपत्तियों का ब्यौरा खंगालने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। यह निर्देश पुलिस लाइन सभागार में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में दिए गए। जहां सराहनीय कार्य करने पर 25 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस बार थानाध्यक्ष देघाट अजेंद्र प्रसाद व कांस्टेबल नीरज ‘पुलिस आफीसर आफ द मंथ’ चुने गए।

क्राइम मीटिंग में गैंगस्टरों, नशा तस्करों और आदतन अपराधियों की संपत्तियों का ब्यौरा खगालने के निर्देश दिए, ताकि उनकी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जा सके। अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक कोतवाली व थाना क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने और लंबित मुकदमों के त्वरित निस्तारण, विशेषकर महिला संबंधी अपराध, चोरी, मारपीट एवं मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में शीघ्र सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। बीट क्षेत्र में नियमित भ्रमण, स्थानीय लोगों से संवाद और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सांयकालीन व रात्रि गश्त, चेकिंग पॉइंट्स की नियमित निगरानी और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। जनपद में संदिग्धों की तलाश करने के लिये सघन चेकिंग/वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने हेतु सघन वाहन चेकिंग के निर्देश दिये गये। समस्त थाना प्रभारियों को साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनमें एफआईआर पंजीकृत कर प्रभावी कार्यवाही करें।
थाना/एसओजी प्रभारियों को स्मैक, गांजा व शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए तस्करी में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये। ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सुनीता भट्ट ने अभियोजन सम्बन्धी विषयों पर थानाध्यक्षों का मार्गदर्शन किया।’ऑपरेशन भल छौ’ के तहत हर सप्ताह एकल बुजुर्गों/वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करने के निर्देश दिये। कोतवालों व थानेदारों को रात्रि गश्त करने वाले पुलिस, पीएसी, होमगार्ड जवानों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिये चाय और अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। क्राइम समीक्षा से पहले सैनिक सम्मेलन हुआ, जिसमें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याएं पूछकर उनका निस्तारण करने के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। वहीं जवानों को मानसिक व शारीरिक रुप से फिट रखने के लिये खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के निर्देश दिए।
गुड वर्क पर सम्मानित कार्मिक

सम्मानित होने वालों में निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी, अपर उप निरीक्षक लोमेश कुमार, अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल राजकुमार, मनोज पांडे, अवधेश कुमार, आनंद त्रिपाठी, हर्षपाल सिंह, परमहंस वर्मा व गोपाल गिरी, कांस्टेबल रविन्द्र कम्बोज, एसआई गंगा राम गोला, एएसआई राजवीर सिंह, मुदित वर्मा व चन्द्रकला कोरंगा, कांस्टेबल हेमचंद्र बिष्ट, कैलाश काला व टीकम गिरी, आरक्षी जगत सिंह व सुभाष जोशी, फायरमैन मो. अशरफ, होमगार्ड नरेन्द्र सिंह व अनुचर केसर सिंह शामिल हैं।
बैठक में उपस्थिति
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ विमल प्रसाद, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक रमेश चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक धनकड़, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, यातायात प्रभारी दरबान सिंह मेहता, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक महिला कोतवाली जानकी भंडारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर मदन मोहन जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चौखुटिया अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वाराहाट विनोद जोशी, एसओजी प्रभारी भुवन जोशी, थानाध्यक्ष धौलछीना सुनील सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह, थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष भतरौंजखान अवनीश कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महन्त, प्रभारी साइबर सैल राहुल राठी समेत कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

