सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एसएसजे परिसर में हिंदी विभाग की एक शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद परिसर तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को हिंदी विभाग में कायरत एक एसिस्टेंट प्रोफेसर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। आज हुई बैठक के बाद परिसर के समस्त संकायों को 6 दिवंबर तक बंद कर दिया गया है। कालेज प्रशासन की ओर से समस्त शिक्षकों व अन्य स्टॉफ को जरूरी सावधानी बरतने के आदेश जारी कर यिदा गया है। इस मामले पर निदेशक प्रो. निरीज तिवारी ने बताया कि वह फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं और कार्यभारी प्रो. सुशील कुमार के पास है। अतएव प्रो.सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है परिसर व समस्त कार्यालय तीन दिन के लिए बंद कर दिये गये हैं।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : हिंदी विभाग की प्रो. के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद एसएसजे परिसर तीन दिन के लिए बंद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां एसएसजे परिसर में हिंदी विभाग की एक शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद परिसर तीन दिन के लिए बंद कर दिया…