ALMORA NEWS: 15 जनवरी से चलेगा श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के लिए देशभर के प्रत्येक राम भक्तों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए विश्व हिंदू…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के लिए देशभर के प्रत्येक राम भक्तों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत पूज्य संतों व सामाजिक लोगों के साथ घर-घर जाएंगे।
अभियान के बाबत बताते हुए विहिप के प्रदेश सह मंत्री रणदीप पोखरिया ने कहा की आगामी मकर संक्रांति 15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले सघन अभियान में विहिप कार्यकर्ता उत्तराखंड के 14 हजार 526 गांव व 73 नगरों के 24 लाख परिवारों से संपर्क कर रामत्व का प्रसार करेंगे। उन्होंने प्रत्येक राम भक्त से इस राम कार्य के लिए बढ़-चढ़कर आगे आने का आह्वान किया और कहा कि इसके लिए हमें सिर्फ निधि दान ही नहीं अपितु समय दान भी करना चाहिए। उन्होंने यहां आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि देश के कम से कम आधी जनसंख्या को घर-घर जाकर श्रीराम की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। उत्तराखंड के प्रत्येक नगर, गांव, बस्ती में हर हिंदू परिवार तक राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति उत्तराखंड के कार्यकर्ता पहुंचा जाएगा। इस जनसंपर्क अभियान से हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे। न्यास से 10 रुपये,100 रुपये, 1000 रुपये के कूपन छपाए गए हैं।
जिला अभियान प्रमुख गोपाल सिंह नयाल ने कहा कि जिला अल्मोड़ा के सारे नगरों व खंडों के लगभग सभी परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है। प्रेसवार्ता में में लोकेश कालाकोटी, शिव सिंह राणा, जगदीश नेगी, हेम पांड,े प्रमोद बिष्ट, भारतेंदु कांडपाल, राजन जोशी, अजय वमार्, प्रकाश लोहनी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *