अल्मोड़ा- खेल ही हैं, जो स्वस्थ व ऊर्जावान बनाते हैं: मनोज तिवारी

— बाड़ेछीना में विधायक ने किया ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद के अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज बाड़ेछीना के मैदान में…

— बाड़ेछीना में विधायक ने किया ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज बाड़ेछीना के मैदान में आज भैसियाछाना क्षेत्र के ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सफल और सुखद भविष्य के लिए मनुष्य का स्वस्थ व ऊर्जावान होना बेहद आवश्यक है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और इसके लिए खेल बेहद लाभप्रद हैं।

मुख्य अ​तिथि मनोज तिवारी ने कहा कि शरीर स्वस्थ है, तो जीवन तनाव व चिंता से मुक्त रहता है। उन्होंने कहा कि खेल ही हैं, जो हमें स्वस्थ व ऊर्जावान बनाए रखने की क्षमता देते हैं। खेल में सामान्यतः शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। खेल गति​विधियां बेहद लाभदायक हैं। उन्होंने कहा कि किसी धावक (एथिलीट) या पेशेवर खिलाड़ी के लिए शारीरिक गतिविधियां बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। जो उनके जीवन के लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन से खिलाड़ी के पास राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने का पूरा मौका होता है। उन्होंने कहा कि खेल सभी के व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।

कार्यक्रम में संयोजक प्रधानाचार्य एससी मिश्र, सह संयोजक प्रधानाचार्या प्रीति पन्त, गिरीश चन्द्र मेलकानी, किरन पाटनी, मोहित चौधरी, जीके तिवारी, नीलेश कुमार, मीनाक्षी पन्त, सपना शाही, पीएस गैलाकोटी, मनोज कुमार बिष्ट, उमेश चन्द्र, पीटीए अध्यक्ष दीप चन्द्र भट्ट, पूर्व पीटीए अध्यक्ष पानसिंह, प्रधान गोविन्द सिंह पेनवाल सहित विद्यालयों के अध्यापक एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *