अल्मोड़ा: मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल जरुरी— डा. कपिल नयाल

✍️ हवालबाग में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन ✍️ पीएम श्री राइंका हवालबाग व ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी का दबदबा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:…

मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल जरुरी— डा. कपिल नयाल

✍️ हवालबाग में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन
✍️ पीएम श्री राइंका हवालबाग व ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी का दबदबा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डा. कपिल नयाल ने कहा कि मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल बेहद जरुरी हैं। इसलिए छात्र—छात्राओं को खेल गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में खेल भावना बनाये रखनी चाहिए। डा. नयाल आज हवालबाग में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ—2024 के समापन कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं समय—समय पर आयोजित होना जरुरी है, ताकि बच्चे मानसिक व शारीरिक रुप से तंदरुस्त रहें। खेल महाकुंभ में अंतिम रोज कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर—17 बालिका वर्ग में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग प्रथम एवं ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी द्वितीय रहा जबकि खो-खो प्रतियोगिता में ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी प्रथम व ग्राम पाखुड़ा द्वितीय रहा। अंडर—14 बालिका वर्ग की कबड्डी में पीएम श्री राइंका हवालबाग प्रथम व ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी धन सिंह धौनी ने किया। निर्णायकों में संजय पांडे, प्रमोद कुमार पांडे, मदन सिंह, नवीन वर्मा, भगवत सिंह बगड्वाल, कमलेश जोशी शामिल रहे जबकि अभिलेखन कार्य जीवन बिष्ट, मेघा अल्मियाँ, विक्रम चन्द्र, राकेश कुमार, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, योगिता तिवारी व रेखा आर्या ने किया। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा टीम में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन तिवारी, डॉ. संजय भंडारी, दीपा दोसाद व विनीत शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *