मोटाहल्दू न्यूज : एनएच 109 पर बना स्पीड ब्रेकर बना है जान का दुश्मन, कोई सुनने को तैयार नहीं, शाम को फिर गिर गया एक स्कूटी सवार

विक्की पाठकमोटाहल्दू। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में नियमों को ताक में रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही सदभाव इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के द्वारा स्पीड…


विक्की पाठक
मोटाहल्दू।
यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में नियमों को ताक में रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही सदभाव इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाया गया है, जिसमें हर वक्त दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस समस्या का संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। सुबह से शाम तक यहां से लालकुआं वह लालकुआं से हल्द्वानी की ओर कई प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन वह इस समस्या से बेखबर है लगता है वह किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है।


अब से कुछ देर पहले मोटाहल्दू चौराहे के पास स्पीड ब्रेकर में असंतुलित होकर एक स्कूटी सवार युवक गिर गया जिसे मामूली चोटें आई है, लेकिन नियमों को ताक में रखकर बनाए गए इस स्पीड ब्रेकर में ना तो कोई साइन बोर्ड लगा है और ना ही रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल किया गया है। अब देखना यह होगा की आखिरकार कब तक जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या का समाधान करते हैं या फिर कई और लोग इसमें गिरकर घायल होंगे। इस बाबत सद्भाव कंपनी के एक उच्च स्तरीय अधिकारी से बात करनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *