पुलिस अधीक्षक व खंड शिक्षा अधिकारी का जोरदार स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल और खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी पहुंचे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान हंसा सुयाल भी मौजूद रहीं।

विद्यालय के पूर्व छात्र रहे शेखर चन्द्र सुयाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा समाज की प्रगति की कुंजी है। उन्होंने अपने द्वारा चलाए जा रहे मातृ-पितृ विहिन बालिकाओं के लिए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और छात्रों को ऐसी सामाजिक पहलों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
शेखर चन्द्र सुयाल ने विद्यार्थियों को साईबर सुरक्षा (Cyber Security) की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल दौर में सतर्क रहना और ऑनलाइन ठगी से बचाव हर छात्र के लिए जरूरी है।
शिक्षा का महत्व और प्रेरणा
खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने छात्रों को शिक्षा के महत्व और इसके जीवन में पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला। वहीं हंसा सुयाल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित कर उनका उत्साह बढ़ाया।
प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद ने अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें — रामपुर की महिला से दुष्कर्म

