बागेश्वर। नाग कन्याल के ससोला गांव के एक घर में चोरी के महज कुछ ही घंटों के भीतर ही चोर को चुराए गए जेवरातों के साथ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को जनपद पुलिस के मुखिया ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने चोरी के महज नौ घंटे के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को चोरी के सामान के साथ दबोच लिया था। वह उस समय चुराए गए सोने के जेवरातों को बेचने के लिए निकल रहा था। यह था पूरा मामला…
उन्होंने बताया कि थाना काण्डा में आवेदिका नीमा कांडपाल पत्नी मदन मोहन कांडपाल निवासी नागकंन्याल थाना काण्डा जनपद बागेश्वर ,जब सुबह दूध दोहने अपने गोशाला गयी, जो पडोस में ही रहने वाला धवन कांडपाल पुत्र राधवेन्द्र कांडपाल ने मौके का फायदा उठाकर अन्दर बक्से में रखे, 1 नथ, 1 गले का मंगलसूत्र, 2 कान के झुमके,01 नाक की फुल्ली चोरी कर ली, चूंकी धवन कांण्डपाल आवेदिका के लडके का दोस्त था, जिस कारण उसका आवेदिका के घर में आना-जाना था, उस दौरान धवन काण्डपाल द्वारा आवेदिका के घर की पूर्व से ही रैकी की हुई थी, 24 अक्टूबर को मौके का फायदा उठाकर उक्त सामग्री चोरी कर उसे बेचने जा रहा था, नीमा को जब चोरी का पता चला तो उसने इसकी सूचना काण्डा पुलिस को दी।
बागेश्वर : तड़के नाग कन्याल में चाचा के घर में की चोरी, दोपहर को पकड़ा गया नालायक भतीजा
ठीक उसी दौरान बागेश्वर में वीआईपी प्रोग्राम चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ काण्डा में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आ गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल कमेडी देवी चौकी इंचार्ज एसआई सुरभि राणा को उक्त चोरी के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-दिर्नेश दिये गये।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
जिस पर थाना कांण्डा ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा आस-पास के लोगों के पूछताछ आवश्यक जानकारी प्राप्त कर महज 9 घण्टे के अन्दर अभियुक्त को धपोली के पास चोरी किये गये उक्त सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चोरी का सामान में बेचने जा रहा था। उक्त चोरी के सफल अनावरण में उनि सुरभि राणा चौकी प्रभारी कमेडी देवी का सराहनीय भूमिका रही। इस पर पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन के लिए उनि सुरभि राणा को एक हजार रूपया नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।