बागेश्वर न्यूज : एसपी पहुंचे बिनौला, विवाह समारोह में, संस्कृत में दिलाई कोरोना से बचाव की शपथ
बागेश्वर। कोरोना के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत बागेश्वर के एसपी मणिकांत मिश्रा ने कोतवाली बागेश्वर के बिलौना ग्राम में एक विवाह-समारोह में सम्मिलित होकर वर-वधु व उपस्थित सभी लोगों को विवाह मंडप में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करते हुए देव भाषा संस्कृत में सभी के द्वारा संकल्प लिया गया।
इस दौरान मिश्रा ने विवाह-समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उपस्थित सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आपस में सामाजिक दूरी का पालन करने, हमेशा फेस मास्क का प्रयोग करने, अपने हाथों को बार-बार धोने या सैनेटाईज करने व अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले स्थानों में ना जाने के सम्बन्ध में बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करें व इसमें ढिलाई नहीं बरतें तथा इस सम्बन्ध में अपने परिजनों व सम्बन्धियों को भी जागरूक करें। विवाह समारोह में उपस्थित सभी लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के जनजागरूकता कार्यक्रम को नये स्वरूप में प्रस्तुत करने के लिए काफी सराहा गया।