AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ाः अग्नि पीड़ित ने डीएम से लगाई मदद की गुहार

अल्मोड़ा। नगर के निकटवर्ती हवालबाग ब्लाक अंतर्गत ग्राम स्याली निवासी देवेंद्र लाल पुत्र स्व. जैंत राम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि वह गरीब तबके का व्यक्ति है और उसके पास प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का गैस कनेक्शन है। अवगत कराया है कि गत 15 जून को खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर से घर में आग लग गई। जिससे बिस्तर, कपड़े, बच्चों के कापी किताब व राशन इत्यादि जल गया और उसे काफी क्षति पहुंची है। देवेंद्र लाल से वस्तुस्थिति को समझते हुए जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है।