Breaking NewsDehradunPoliticsUK Assembly Election 2022UncategorizedUttarakhand

क्षमा रामनगर, मैं अपनी जिंदगी की एक बड़ी अभिलाषा को पूरा नहीं कर पाया – पूर्व सीएम हरीश रावत

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुछ समय शेष रह गया है। ऐसे में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जिसके बाद कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के टिकट काटने को लेकर घमासान शुरू हो गया। पहले तो यही चर्चा हो रही थी कि हरीश रावत चुनाव लड़ेंगे या लगाएंगे।

चर्चा यहां तक रही कि हरीश रावत चुनाव रामनगर से नहीं लड़ेंगे, लेकिन हरीश रावत का नाम रामनगर से लिस्ट में आ गया। जिसके बाद कल जारी हुई प्रत्याशियों के लिस्ट में हरीश रावत का नाम हटाकर लालकुआं विधानसभा में शिफ्ट कर दिया गया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

बहरहाल यह राजनीति है यहां कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता। वहीं समय की बड़ी खबर कांग्रेस से सामने आ रही है जहां हरीश रावत ने माफी मांगी है।

यहाँ कांग्रेस में बग़ावत के आसार : हरदा के प्रत्याशी बनने पर बोलीं संध्या, “नारी कोमल, नारी कठोर, नारी बिन नर का कहां छोर”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेस ने रामनगर विधानसभा सीट से शिफ्ट करके लालकुआं में प्रत्याशी बनाया है। इस शिफ्टिंग पर उन्होंने रामनगर क्षेत्र के लोगों से माफी मांगते हुए कहा, मैं अपनी जिंदगी की एक बड़ी अभिलाषा को पूरा नहीं कर पाया।

रावत कल रामनगर से नामांकन करने की घोषणा कर चुके थे, पर देर रात कांग्रेस ने पांच सीटों पर व्यापक बदलाव कर दिया। आप भी पढ़े हरीश रावत की ये पोस्ट

Ramnagar
क्षमा रामनगर, क्षमा। मैं अपनी जिंदगी की एक बड़ी अभिलाषा को पूरा नहीं कर पाया। कहीं माँ गर्जिया की प्रार्थना में मुझसे कुछ त्रुटि रह गई। मैं क्षमा चाहता हूँ, माँ गर्जिया देवी से भी और आप सब रामनगर वासियों से भी। रामनगर से चुनाव न लड़ना मेरे लिए एक भावनात्मक चोट है। मैं चुनाव भले ही न लड़ पा रहा हूँ रामनगर से मगर रामनगर हमेशा मेरे हृदय में रहेगा और मैं जिस अभिलाषा के साथ रामनगर और उससे चारों तरफ से जुड़े हुए क्षेत्रों का आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनाने के लिए चुनाव लड़ना चाहता था, उस इच्छा को मैं हमेशा आगे बढ़ाऊंगा। चुनाव लडूं न लडूं #HarishRawat रामनगर का था, रामनगर का है और आगे भी रामनगर का रहेगा। मैं अपने कांग्रेस के साथियों का जिन्होंने मेरे साथ बड़ी-बड़ी कल्पना जोड़ ली थी, सर्वथा विपरीत परिस्थितियों में ये कमर कसकर मुझे विजयश्री दिलवाने के लिए रात-दिन काम करना प्रारंभ कर दिया था, मैं उन सबसे भी क्षमा प्रार्थी हूँ। मैं आपका अपराधी हूँ, पार्टी का आदेश मानना मेरा कर्तव्य है। मैं अब उस कर्तव्य को पूरा करने के लिए आप सब साथियों का स्नेह और रामनगर की जनता-जनार्दन और माँ गर्जिया का आशीर्वाद लेकर लालकुआं की धरती को प्रणाम करने जा रहा हूँ।
“जय उत्तराखंड-जय उत्तराखंडियत”।

बगावत ही बगावत : भाजपा की सेवा का जिक्र करते हुए फफक-फफक कर रो पड़े पवन चौहान, दिया इस्तीफा – लालकुआं सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान

Haldwani Breaking : मां इंदिरा हृदयेश की तस्वीर के साथ नामांकन कराने पहुंचे सुमित हृदयेश

विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा से दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र – निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub