
इंदौर। महाराष्ट्र के नागपुर में लॉक डाउन औरा गुजरात के चार शहरों में नाइट कर्फ्यू के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इन दोनों शहरों में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना के बढ़ते केसों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है। इसके अलावा जबलपुर और ग्वालियर समेत आठ शहरों में भी बाजार रात दस बजे के बाद पूरी तरह से बंद रहेंगे।