सीएनई रिपोर्टर
कोरोना वायरस से जुड़े नए लक्षणों ने चिकित्सा विज्ञानियों को भी हैरान कर दिया है। अब यदि सर्दी, जुखाम व खांसी नही होने पर भी कोई कोविड से संक्रमित हो सकता है। यह लक्षण पहले पहल इतने सामान्य हैं कि संक्रमण की चपेट में आया व्यक्ति या उसके निकट संबंधी यह महसूस भी नही पाते कि उस पर कोरोना वायरस ने हमला किया है।
आपको बता दें कि आज देश भर में एक साथ प्रतिदिन लगभग एक लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस वायरस के इतनी तेजी से फैलने की कारणों में से सबसे प्रमुख यही है कि इसके लक्षणों की सही पहचान नही हो पा रही है। शुरूआत में कोरोना के कुछ कामन लक्षण में सर्दी, जुखाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे मामले थे। लेकिन अब इस सब पूर्ववर्ती लक्षणों के अलावा कई अन्य लक्षण कोरोना संक्रमित में दिखाई दे रहे हैं। जिनमें सबसे पहला लक्षण तो यह है कि अचानक किसी व्यक्ति के सुनने की क्षमता कम होने लगी है। या फिर कान में कुछ अजीब सी दिक्कत महसूस होने लगती है।
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
इसके अलावा कोविड 19 के इस नए स्ट्रेन में अब पेट से जुड़ी दिक्कतें भी सामने आ रही हैं। लोगों ने उल्टी—दस्त, पेट में ऐंठन और अपच की शिकायत हो सकती है। संक्रमित होने वाले लोगों में न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर की समस्या भी देखने को मिल रही है। जिसका असर मरीज की नींद और सोचने—समझने की शक्ति पर भी पड़ रहा है। इन सबके अलावा यदि दिल की असामान्य गति महसूस हो तो सयह हार्ट अटैक नही, कोरोना का लक्षण भी हो सकता है।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
एक रिपोर्ट के मुताबिक वायरस की चपेट में आने के बाद धड़कन की रफ्तार काफी तेज हो जाती है। कुछ ऐसे ऐसी भी मिले हैं कि अचानक संक्रमण की चपेट में आये मरीज की भूख कम हो गई और जांच कराने में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हाल में कोरोना संक्रमित हुए लोगों ने इन सब या इनमें से एक—दो लक्षणों को बड़ी अच्छी तरह से महसूस किया है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कोरोना अब प्रत्यक्ष रूप में नही, बल्कि छद्म रूप में आकर ठग रहा है। अएतव पहले से भी अधिक सावधान होने की जरूरत है।
संक्षेप में कोरोना के अब नए लक्षणों में गले में –
खराश,
त्वाचा में निशान,
दस्त,
उल्टी,
सिरदर्द,
हाथ या पांव की उंगलियों के रंग में बदलाव,
अचानक भूख में कमी आदि भी शामिल हैं।
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
सावधान ! अब अपनी पहचान छुपाये घूम रहा कोरोना, जानिये क्या है नया स्ट्रेन ?
उत्तराखंड : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद
Almora News : गुलदार पकड़ने को तल्ला थपलिया में लगा पिंजड़ा, कई दिनों से हो रही आवाजाही