✍️ जिलाधिकारी ने जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में शनिवार को जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। बैठक में उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं एवं आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने एमएसएमई नीति के अंर्तगत लम्बित आवेदनों की समीक्षा करते हुए बैंकर्स औऱ महाप्रबंधक उद्योग को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित गति के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम ने उद्यमियों से जनपद में औद्योगिक विकास पर चर्चा करते हुए उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं के हरसम्भव निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन करते हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा बैठक के एजेंडे के समस्त बिन्दुओं को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा एमएसएमई नीति 2015 के अन्तर्गत प्राप्त 4 इकाइयों के ब्याज उपादान दावों का विचारोपरांत निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन,मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं अति सूक्ष्म नैनो उद्यम प्रगति की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से स्थानीय स्तर पर लोगों की आर्थिकी को मजबूत करने के उद्देश्य से उद्यमों की स्थापना के लिए विभाग के पास जो भी आवेदन प्राप्त हो रहें है उन्हें शीघ्र बैंक को भेजा जाए। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को भी निर्देशित किया कि जिन आवेदकों की औपचारिकता पूर्ण हो गई है उन्हें ससमय ऋण वितरण की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। बैठक में एसपी चंद्रशेखर आर घोडके, सीडीओ आरसी तिवारी, पीडी शिल्पी पंत, डीएचओ आरके सिंह, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, जीएम डीआईसी चंद्रमोहन, ईई पीडब्ल्यूडी संजय कुमार पांडेय, यूपीसीएल मो. अफजाल, डीपीएम रीप आरिफ खान, उद्यमी दलीप खेतवाल, नरेंद्र खेतवाल, थ्रीष कपूर आदि उपस्थित रहे।