रूद्रपुर। आनंद विहार दिल्ली से बनबसा ड्यूटी पर जाने के लिए सेना का एक जवान रास्ते में ही जहरखुरानों के जाल में फंस गया। उसे रुद्रपुर बस स्टैंड से लोगों ने आपातकाली 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसकी हालत में अब कुछ सुधार हो रहा है। जहरखुरान उसका बैग, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार उड़ीसा से बनबसा अपने यूनिट पर लौट रहे आर्मी के एक जवान जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवान के यूनिट सूचना दे दी है। साथ ही बदहवास जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आर्मी जवान प्रशांत बहेर कल उड़ीसा से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचा था। जिसके बाद प्रशांत आनंद बिहार बस अड्डे से बस में बैठ कर रुद्रपुर के लिए रवाना हुआ। शनिवार देर रात किसी ने उसे चाय पिलाई जिसके बाद वह बेहोश हो गया।
PNB ग्राहकों के लिए 1 दिसंबर से बदल जाएगा ATM से पैसे निकालने का तरीका
देर रात बस कंडक्टर द्वारा जवान को रूद्रपुर बस अड्डे पर उतार दिया। उसे बेहोश हालत में पड़े हुए देख लोगों ने पुलिस और 108 को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने जवान को जिला अस्पताल भिजवाया साथ ही जवान के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी बनबसा आर्मी को दी गयी। जवान अभी भी बदहवास स्थिति में ही है।
जिला अस्पताल के डॉक्टर गगन दीप ने बताया कि आज सुबह 108 एम्बुलेंस से आर्मी के एक जवान को जिला अस्पताल बदहवास हालत में लाया गया था। जवान के आईकार्ड से पता चला कि जवान बनबसा में तैनात है और वह छुट्टी काट कर लौट रहा था। जवान की हालत अब ठीक है।
काम की खबर : दिसंबर में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, समय से निपटाएं अपने काम
बस से दिल्ली-हल्द्वानी के बीच सफर करने वाले अब रास्तें में नहीं उतर सकेंगे