लालकुआं। भारतीय सेना के बंगाल इंजीनियरिंग में सेवारत बिंदुखत्ता निवासी गुजरात के गांधीनगर से अपने घर लौट रहे सैनिक की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। सैनिक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात 25 वर्षीय सैनिक सोनू रौतेला गुजरात के गांधीनगर में तैनात था। जम्मू-कश्मीर में स्थानांतरण होने पर वह पोस्टिंग कम लीव पर अपने घर इंदिरानगर द्वितीय बिंदुखत्ता आ रहा था। 12 दिसंबर को रेलगाड़ी से आते समय वह राजस्थान के पास अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया। उसे गंभीर अवस्था में दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां गुरुवार की शाम उसकी मौत हो गई।
मृत्यु से पूर्व गुरुवार जब उसका कोविड-19 टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकला। इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने अंतिम संस्कार दिल्ली में करने का निर्णय लिया है। सोनू के दिल्ली सेना अस्पताल में भर्ती होने की सूचना के बाद भाई मोनू रौतेला दिल्ली पहुंच गया। बता दें कि पिछले साल सोनू का विवाह बिंदुखत्ता निवासी चंद्रकला से हुआ था, जो वर्तमान में गर्भवती है। परिवार में सोनू की मौत का समाचार सुनकर कोहराम मचा हुआ है।
हल्द्वानी : वीडियो/ 16 घंटे बाद भी अनसुलझा है काठगोदाम का अमित हत्याकांड
कोरोना पॉजिटिव उत्तराखंड पेयजल निगम के एमडी पुरोहित ने तोडा दम