रुद्रपुर। फायरिंग करने के आरोपियों के नाम पुलिस की लिस्ट से हटाने का जुगाड़ करने की एवज में पैसे लेने वाले पुलिस के एक सिपाही को एएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। मामला रम्पुरा पुलिस चौकी का है। यहां की दूधियानगर कालोनी में सट्टेबाजी को लेकर गत माह दो गुटों में गोलियां चल गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इसी बीच आरोपी घर छोड़ कर भाग निकले। इनमें से कुछ आरोपियों के नाम पुलिस की सूची से हटाने के लिए एक आरोपी के घर की महिला ने पुलिस कर्मी से बात की। उसे काम हो जाने से पहले एडवांस भी दे दिया गया। बाद में महिला ने पुलिस कर्मी से फोन कर किसी ड्राइवर के माध्यम से काम बनने की बात कहते हुए पैसे मांगे। इस पूरी बातचीत की आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जांच पड़ताल के बाद अधिकारियों के शक की सुई रम्पुरा चौकी के सिपाही ललित कुमार पर जा कर ठहर गई। जांच पड़ताल में यह बात साबित भी हो गई कि ललित कुमार की आरोपियों को छुड़ाने के प्रयास में लगा था। आज एसएसपी के आदेश पर ललित कुमार को निलंबित कर दिया गया। अभी यह मामला ठंडा नहीं हुआ है। महिला आडियो में उसे बता रही है कि पुलिस वालों को वे हमेशा महीना दिया करते थे। अधिकारी ऐसे पुलिस कर्मियों को भी तलाश कर रही है जो सट्टेबाजी का रैकेट चलाने की आड़ में महीना वसूलते थे। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : सट्टेबाजों के बीच फायरिंग मामले से नाम हटाने की एवज में रुपये वसूलने का आरोपी सिपाही निलंबित
रुद्रपुर। फायरिंग करने के आरोपियों के नाम पुलिस की लिस्ट से हटाने का जुगाड़ करने की एवज में पैसे लेने वाले पुलिस के एक सिपाही…