AgricultureNainitalPoliticsUttarakhand

हल्दूचौड़ न्यूज: बच्चीधर्मा क्षेत्र में तीन किमी इलाके में सोलर फेंसिंग शुरू, अब खेतों में नहीं घुस सकेंगे जंगली जानवर, विधायक बोले-अभी और भी योजनाएं प्रस्तावित

लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र में जंगली जानवरों से किसानों की फसल को बचाने के लिए आज बच्चीधर्मा पंचायत के तीन किलो मीटर क्षेत्र में लगी सोलर फेंसिंग का आज विधायक नवीन दुम्का ने शुभारंभ किया। इससे पहले गुमटी क्षेत्र में पांच किमी के दायरे में सोलर फेंसिंग की जा चुकी है।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि किसानों की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सरकार कुछ अन्य योजनाओं पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत से तैयार की गई फसल को यदि जंगली जानवर बर्बाद कर देते हैं तो उसे बहुत परेशानी होती है। वे स्वयं भी किसान है इसलिए इस दर्द को समझ सकते है।

उन्होंने कहा कि इस फेंसिंग से जंगली जानवरों से ग्रामीण कि फसलों को पहुंचाए जाने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। इस मौके तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
इधर प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि हल्दूचौड़ क्षेत्र कि ग्रामसभा बच्चीधर्मा क्षेत्र से शुरु हुई सोलर फेंसिंग क्षेत्र के कई गांवों को कवर करेगी तथा इन गांवों में हाथियों के झुंड किसानों की फसल आये दिन बर्बाद करते हैं वहीa 6 किलोमीटर तक हुई फेंसिंग सौर ऊर्जा से चलेगी इसमें सोलर पैनल लगाया गया है और एक बैटरी से करंट तारों को पहुंचता है।

तारों तक पहुंचने वाला करंट नौ हजार वोल्ट का होता है इससे चपेट में आने वाला जानवर मरेगा नहीं मगर वह दोबारा उस तरफ रुख नहीं करेगा। इसके साथ एक सिस्टम लगा है] अगर कोई फेंसिंग में तीन सेकेंड के झटके के बाद फंस जाता है तो हूटर बज जाता है और नजदीकी वनकर्मी बचाव के लिए पहुंच जाता है।

तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार, अधिकारी उपप्रभागीय वन अधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, डोली रेंज वन अधिकारी अनिल जोशी, गोला रेज वनक्षेत्राधिकारी आरपी जोशी, उपवनक्षेत्राधिकारी प्रमोद बिष्ट, भोपाल सिंह जीना, हेम चन्द्र जोशी, ललित जोशी, डिगर राम, पानसिंह मेहता, नीरज रावत, ललित बिष्ट, ग्राम प्रधान रूकमणी नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरस्वती जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान इन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान हरीश भट्ट, हरेंद्र सिंह असगोला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती