ALMORA BREAKING: 2.40 लाख रुपये की स्मैक के साथ एसओजी ने दबोचा युवक, पहले नैनीताल में भी पकड़ा जा चुका है अल्मोड़ा का यह युवक, अब सप्लायरों को शिकंजा कसने की बन रही रणनीति
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा निवासी एक और युवक 2.40 लाख रुपये की स्मैक के साथ एसओजी की टीम द्वारा पकड़ा गया है। पूछताछ में नशे के जाल के संबंध में कई तथ्य प्रकाश में आए हैंं। एचएम का छात्र रह चुका यह युवक पहले भी नैनीताल जनपद में स्मैक के साथ पकड़ा गया था। अब एसओजी नशे के सप्लायरों तक पहुंचने के लिए रणनीति बनाने पर जुट गई है।
एसओजी अल्मोड़ा की टीम को एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा के मुख्य मार्ग गेट के पास खड़ा एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ, तो टीम ने उससे पूछताछ की। साथ ही उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास 24.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 2,40,700 रूपये आंकी गई है। इसके अलावा उसके पास से स्मैक बेचकर कमाई गई 11,500 रूपये धनराशि भी बरामद हुई। पुलिस ने इस 24 वर्षीय युवक अभिषेक नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी मल्ला जोशीखोला, नियर प्रधान डाकघर, अल्मोड़ा को धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।
एसओजी के उप निरीक्षक नीरज भाकुनी ने बताया कि अभिषेक नेगी से पूछताछ पर मालूम हुआ कि वह हल्द्वानी एवं रूद्रपुर से स्मैक कम दामों में क्रय कर लाता है और अधिक दामों पर अल्मोड़ा के युवाओं को बेचकर मुनाफा कमाता है। उन्होंने बताया कि अभिषेक नेगी पूर्व में होटल मैनेजमेन्ट नैनीताल का छात्र रह चुका है और एक बार पहले नैनीताल जनपद में स्मैक के साथ गिरफ्तार हो चुका है। पूछताछ में अन्य कई तथ्य सामने आये हैं। अल्मोड़ा में जो भी स्मैक लेते हैं, सप्लाई करते हैं, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को तथ्य प्रकाश में आये हैं। हल्द्वानी एवं रूद्रपुर के सप्लायरों पर भी कार्यवाही की रणनीति बनाई जा रही है। नशे के सौदागरों पर एसओजी ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। गिरफ्तारी टीम में एसओजी के उप निरीक्षक नीरज भाकुनी समेत कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका शामिल रहे।
कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड 37 की मौत, 2757 नए मरीज
बागेश्वर : आंधी—तूफान से एनएच पर गिरे विशाल पेड़, घंटों रहा यातायात बाधित
प्रधानमंत्री ने तोड़ा मौन, महामंडलेश्वर से की कुंभ मेला समाप्त करने की अपील
सल्ट उपचुनाव: मतदान की प्रक्रिया जारी, डीएम एवं एसएसपी ने चेक किए कई बूथ
ALMORA NEWS: पुलिस ने बुजुर्ग मतदाताओं को सहारा बनकर दी मित्र पुलिस की मिशाल
SOMESHWER: शराब के नशे में उत्पाद मचाते दो लोग गिरफ्तार
AGRA: लोगों का चालान करने निकले दरोगा का ही कट गया चालान, खुद बिना मास्क पहने समझाने लगे नियम
कोरोना को लेकर संशोधित आदेश जारी, संपूर्ण प्रदेश में रात 9 से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
ALMORA NEWS: गबन मामले में फंसे सोसायटी के सीएमडी को नहीं मिली जमानत
लापरवाही पड़ रही महंगी, अल्मोड़ा में टूटा कोरोना संक्रिमितों का रिकार्ड, कुल 69 केस