अल्मोड़ा : प्रख्यात स्वतंत्रता सेना स्व. राम सिंह धौनी के जीवन से प्रेरणा ले समाज

सालम समिति ने धूमधाम से मनाई 130वीं जयंती
मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पण, लेप्रोसी मिशन में खाद्यान्न वितरण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सालम समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व देश को ‘जय हिंद’ का नारा देने वाले क्रांतिदूत स्वर्गीय राम सिंह धौनी का 130 वीं जयंती समारोह यहां जिला पंचायत परिषद धारानौला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां उनकी आदम कद मूर्ति में माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जयंती समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने धौनी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धौनी की जीवनी से प्रेरणा लेना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को धौनी की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए ताकि आने वाले पीढ़ी उनके बारे में रूबरू हो सके।
उन्होंने धौनी के जयंती समारोह को और भव्य रुप से मनाने तथा किसी विषय पर गोष्ठी आयोजित करने पर बल देते हुए अपने स्तर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पीसी तिवारी ने धौनी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड में भी हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू-कानून बनना चाहिए। उन्होंने पहाड़ में भू-माफियाओं द्वारा जमीनों पर किए जा रहे कब्जों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सभी लोगों से एकजुट होकर भू-माफियाओं के खिलाफ संघर्ष करना होगा। इसके बाद समिति द्वारा लेप्रोसी मिशन कर्बला में कुष्ठ रोगियों को खाद्यान्न वितरण किया गया।
अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष व शिक्षाविद आनंद सिंह बगड़वाल की अध्यक्षता व सालम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत के संचालन में हुई समारोह में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह मेहरा, लोकमणि भट्ट, सचिव अमरनाथ सिंह रजवार, कोषाध्यक्ष विपिन जोशी, विनोद जोशी, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मनोज सनवाल, डे केयर अध्यक्ष हेमंत जोशी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पितांबर पांडे, शंकर चिलवाल, प्रकाश सिंह बिष्ट, राजू पांडे, प्रदीप बिष्ट, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जेसी दुर्गापाल, आरएस बिष्ट, दिनेश चंद तिवारी, पीसीएस परिहार, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा, एडवोकेट चंदन बगड़वाल, पुष्पा मेहरा, जानकी सांगा, कमला पांडे, हेमा तिवारी, बीसी पाठक, ललित मोहन सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। समारोह में समिति के सदस्यों के अलावा विभिन्न संगठनों के दर्जनों लोग मौजूद थे।