सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथ से एक दिवस पूर्व एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक द्वारा प्रदान किये गये मास्कों का वितरण सामाजिक कार्यकर्ता अमन अंसारी ने किया।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन में ‘पहनो मास्क’ कार्यक्रम का यह आयोजन बिट्टू कर्नाटक के सहयोग से किया गया। समाजसेवी अमन अंसारी ने नगर के विभिन्न स्थानों में मास्क वितरित किये। पहनो मास्क कार्यक्रम के द्वितीय चरण में कर्नाटक के द्वारा यह मास्क उपलब्ध कराये गये थे।
Big Breaking : उत्तराखंड सरकार ने आदेश में किया संशोधन, अब 21 मई को 12 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें…..
इनका वितरण लालाबाजार, राजपुरा, नयालखोला आदि क्षेत्रों में किया गया। कर्नाटक के संदेश घर पर रहें सुरक्षित रहें, मास्क का उपयोग अवश्य करें व सामाजिक दूरी बनायी रखी जाय तथा कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाय इसको जन-जन तक पहुंचाकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। अमन अंसारी ने इसके लिए श्री कर्नाटक का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते अब तक सैकड़ों लोग जनपद में अपनी जान तक गंवा चुके हैं। कोविड गाइड लाइंस के अनुपालन का प्रशासन व तमाम समाज सेवियों द्वारा समय-समय पर जनता से आग्रह किया जा रहा है। जिसमें मास्क को अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की जा रही है।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड : यहां भारी बारिश से गिरी ईंट भट्टे की दीवार, दो मजदूरों की मौत
उत्तराखंड : चकरात में बादल फटा, एक की मौत, दो युवतियां लापता, बचाव दल मौके पर