अल्मोड़ाः नई उपलब्धि पर सोबन सिंह जीना विवि का सम्मान

👉 नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में सबसे पहले घोषित किया परीक्षा परिणाम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत…

नई उपलब्धि पर सोबन सिंह जीना विवि का सम्मान

👉 नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में सबसे पहले घोषित किया परीक्षा परिणाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने प्रदेश में सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित किया है। विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत संचालित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने प्रशस्ति पत्र देकर विश्वविद्यालय को सम्मानित किया है।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के नाम एक उपलब्धि जुड़ गई है। विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 में नई शिक्षा नीति के तहत संचालित प्रथम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के केंद्रीय मूल्यांकन में सराहनीय योगदान दिया है। इसी उपलब्धि की सराहना करते हुए सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया है। देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में यह प्रशस्ति पत्र उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट को दिया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सामंत और कुलसचिव डॉ. भाष्कर चौधरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *