पुलिस के हत्थे चढ़े यूपी के 02 तस्कर, 3.48 लाख के गांजे के साथ दबोचे, दो फरार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के अभियान में अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। थाना सल्ट…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के अभियान में अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। थाना सल्ट पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बाइक सवार दो तस्करों को धर दबोचा, जबकि उनके दो साथी भागने में सफल हो गए। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक सुश्री ओशीन जोशी के नेतृत्व में अभियान चल रहा है। बताया गया है कि आज सोमवार को थाना सल्ट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा गुहार तिराहे से आगे सराईखेत रोड पर चैकिंग के दौरान दो बाइकों में 04 लोग सवार थे, जिनको रोका गया तो बाइक के साथ दो व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग निकले, जबकि एक अन्य बाइक पर सवार दो युवकों को दबोच लिया गया। तलाशी में उनके कब्जे से दो आर्मी कलर के बैगों में 23.220 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 3 लाख 48 हजार 300 बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इधर थानाध्यक्ष उनि गोविन्द सिंह मेहता थाना सल्ट द्वारा बताया गया कि दोनों आरोपियों ने पूछने पर बताया कि वे लोग इस गांजे को ग्राम नैल से रामपुर ले जा रहे थे। जिनके 02 साथी (सचिन यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी-ग्राम बारखेड़ा, थाना-टाडा बादली, मुरादाबाद, यूपी तथा अजात निवासी-ग्राम भगतमा, थाना भगतपुर, मुरादाबाद, यूपी) मौके का फायदा उठाकर भाग गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तार हेतु तलाश जारी है।

वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अरविन्द कुमार शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा उम्र-29 वर्ष, निवासी-करखेड़ा टांडा, थाना दडीयाल, रामपुर उत्तर प्रदेश तथा फईम पुत्र हनीफ उम्र 26 वर्ष, निवासी करखेड़ा टांडा, थाना दडीयाल, रामपुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि अवनीश कुमार-थाना सल्ट, कांस्टेबल मोहन सिंह, मनमोहन सिंह-एसओजी, भूपेन्द्र पाल-एसओजी व संविदा चालक नरेन्द्र सिंह भाकुनी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *