नारायण सिंह रावत
सितारगंज। वन क्षेत्र से पेड़ों का अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रनसाली रेंज का है। यहां तस्करों ने वन क्षेत्र में शीशम के 10 हरे पेड़ों पर आरी चला दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने मामले को दबाए रखा। जब ग्रामीणों ने रोष जताया तो विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए, रेंजर ने मौके पर पहुंच कर जांच की। तराई पूर्वी वन प्रभाग में वन तस्करों ने शीशम के 10 हरे पेड़ों पर आरी चला दी। जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सूचना पर रेंजर प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
रामनगर में पकड़ा गया रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का मास्टर माइंड राजेश गंगवार!