डी एस बिष्ट
खटीमा । पटवारियों के संक्रमित निकलने के बाद समस्त तहसील अधिकारियों, कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने के परिणाम आने शुरू हो गये हैं।
खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट और तहसीलदार यूसुफ़ अली, राकेश शाह, विनोद,कुमार, मुकेश कुमार और विपिन चंद सहित चौबीस कर्मचारी और अधिकारी कोरोन निगेटिव आये हैं।