दुबई। भारत की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है। उन्हें रेचल हेहो-फ़्लिंट ट्रॉफ़ी से सम्मानित किया जाएगा। एलीस पेरी के बाद दो बार यह ट्रॉफ़ी जीतने वाली वह विश्व की सिर्फ़ दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।
समृति का नाम आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ियों की सूची में भी था, लेकिन यह पुरस्कार इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज़ टैमी ब्यूमोंट ने जीता। वहीं दक्षिण अफ़्रीका की बल्लेबाज़ लिज़ेल ली को साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर चुना गया।
स्मृति ने इससे पहले 2018 में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ वनडे महिला क्रिकेटर का ख़िताब जीता था। झूलन गोस्वामी ने यह ख़िताब 2007 में जीता था। इस तरह स्मृति यह पुरस्कार जीतने वाली सिर्फ़ दूसरी भारतीय महिला भी हैं। साल 2021 में उन्होंने 22 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 38.86 के औसत से 855 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गोल्ड कोस्ट डे-नाइट टेस्ट में 127 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उनका नाम आईसीसी की सालाना महिला टी20 टीम में भी शामिल है।
उत्तराखंड : 24 घंटे में मिले कोरोना के 3064 मरीज, 11 मरीजों की मौत, सक्रिय केस 31 हजार पार
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर घोषित किया गया है। उन्होंने 2021 में 15 टेस्ट में छह शतकों की मदद से 1708 रन बनाए। रूट ने श्रीलंका और भारत के दौरों पर शतक लगाया, जहां पर उनकी टीम के अन्य बल्लेबाज़ स्पिनरों के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे थे। भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ में उन्होंने एक पारी में पांच विकेट के साथ कुल 14 विकेट भी लिए थे। इसके बाद जब भारतीय टीम इंग्लैंड गई तब भी उन्होंने शतक जड़ा। News WhatsApp Group Join Click Now
यह सम्मान मिलने के बाद रूट ने कहा, “मेरे लिए चेन्नई का शतक सबसे यादगार था, क्योंकि वह मेरा 100वां मैच था और बहुत ही कठिन परिस्थितियों में आया था। मुझे इस पुरस्कार पर बहुत गर्व है, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”
वहीं अगर सीमित ओवर की क्रिकेट की बात करें, तो यहां पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर तो विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया। बाबर ने साल 2021 में छह वनडे मैचों में 67.50 के औसत से 405 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एजबेस्टन में 158 रन की शानदार पारी खेली थी।
मोहम्मद रिज़वान ने 2021 के 29 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 73.66 की शानदार औसत और 134.89 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए। उन्होंने विकेट के पीछे रहते हुए 22 शिकार भी किए। टी20 विश्व कप के दौरान उनका प्रदर्शन और शानदार रहा था, जहां पर उन्होंने छह मैचों में 281 रन बनाए थे। वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक साल में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर भी बने थे। रिज़वान ने इस ख़िताब को जीतने के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं इस पुरस्कार के लिए अपने सभी साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ़ का धन्यवाद करता हूं, जिनकी मदद और समर्थन से ही यह प्रदर्शन संभव हो पाए। क्रिकेट एक टीम गेम है और मैं यह पुरस्कार अपने साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों को समर्पित करता हूं।’
नैनीताल से सटे देवीधुरा में हाथियों का झुंड पहुंचने से हड़कंप, घरों के खिड़की और दरवाजे तोड़े
दक्षिण अफ़्रीका के यानेमन मलान साल के उभरते हुए सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेट बने हैं। उन्होंने इस साल 17 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो शतकों और तीन अर्धशतकों की मदद से 715 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर फ़ातिमा सना को साल की सर्वश्रेष्ठ युवा महिला क्रिकेटर का ख़िताब मिला है। 20 साल की फ़ातिमा ने 2021 में 16 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 165 रन बनाए और 24 विकेट भी झटके।
ओमान के कप्तान ज़ीशान मक़सूद को सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट पुरुष क्रिकेटर का ख़िताब मिला। उन्होंने 2021 में 13 सीमित ओवर के मैचों में 31.60 की औसत से 316 रन बनाए और 18.80 की औसत से 21 विकेट भी लिए। 51.57 की औसत से 361 रन बनाने वाली आस्ट्रिया की ऐंड्रिया मे ज़ेपेडा को सर्वश्रेष्ठ असोसिएट महिला क्रिकेटर का सम्मान मिला।