✍️ कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने पकड़ा युवक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां गत रात्रि कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर युवक को 01.59 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इस युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसके खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमे पिछले वर्षों में दर्ज हो चुके हैं।
कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान गत रात्रि लोअर माल रोड में पांडेखोला स्थित एकांत रेस्टोरेंट के समीप एक युवक के कब्जे से 5.31 ग्राम स्मैक तथा स्मैक बेचकर कमाए 6,390 रुपये बरामद किए। पुलिस ने आरोपी युवक कमल जोशी पुत्र स्व. कैलाश चन्द्र जोशी, निवासी एकान्त रेस्टोरेन्ट, पाण्डेखोला, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की। पुलिस ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत 1,59,300 रुपये है। आरोपी युवक अन्य युवाओं में स्मैक बेचकर मुनाफा कमाने के फिराक में था और खुद भी नशे का आदी है। युवक का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में पहले से धारा 379/411 भादवि, धारा 379/411 भादवि व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकृत हैं। चेकिंग टीम में अपर उप निरीक्षक नीरज सिंघल, हेड कांस्टेबल मोहन चंद्र त्रिकोटी, कांस्टेबल इरशाद उल्ला व विरेन्द्र सिंह बिष्ट शामिल रहे।