सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के आकाश में आज एक अद्भुत नजारा दिखा। ऐसा कभी-कभार ही देखने को मिलता है। आज सोमवार दोपहर करीब दो बजे जब लोगों की निगाहें सूरज पर टिकी तो हर कोई हैरान हो गया। सूर्य देवता आज चारों ओर एक गजब की इंद्रधनुषी आभा लिये हुए थे। ऐसा लग रहा था मानो सूर्य को किसी ने रिंग (अंगूठी) पहना दी हो।
दरअसल, इन दिनों मानसूनी सीजन के चलते जनपद में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। कभी आकाश में बादल छा जाते हैं तो कभी चटख धूप खिल उठती है। बीच में बारिश की हल्की फुहारें भी पड़ जाया करती हैं। इस बीच बादलों में धूप-छाया के खेल के बीच सूर्य देवता अद्भुत रूप धारण किये दिखे। देख के ऐसे लग रहा था मानों सूर्य को चारों ओर से किसी गोल रिंगनुमा घेरे ने घेर रखा है। इंद्रधनुषी रंग में सूर्य के चारों ओर गोल घेरा बहुत ही शानदार नजारा रहा। जिसने में इसे देखा वह गदगद हो गया। इस बीच शिक्षक बलवंत मेहता ने अपने कैमरे में इस अद्भुत नजारे को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर अपने कैद भी कर लिया।
वैसे इस घटना को वैज्ञानिक रूप से हैलो इफ़ेक्ट नाम से जाना जाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दरअसल, यह रिंग सूर्य और चंद्रमा का खूबसूरत गोलाकार प्रभामंडल होता है। जो 22 डिग्री एंगल पर एक-दूसरे से मिलते हैं। यह दृश्य सूर्य या चंद्रमा की रोशनी पर नहीं, बल्कि Atmospheric Ice Crystals and Light के रिफ्लेक्शन से बनता है। यह मोबाइल या कैमरे के लेंस गोलाकार शेप में होते हैं। सूर्य की तस्वीर हम लोग आमतौर पर नहीं खींचते हैं। किसी विशेष सूर्य ग्रहण के अवसर पर या चंद्र ग्रहण के अवसर पर ही हम लोग तस्वीर लेते हैं। ऐसे में सूर्य की चमक या सूर्य का प्रकाश इतना तेज होता है कि आमतौर पर जब सूरज की तस्वीर लेते हैं। तो सूर्य के चारों तरफ एक गोलाकार आकृति बन जाती है जिसका रंग नीला या लाल दिखाई देता है।
इस तरह का नजारा बहुत कम ही देखने में आता है। बरसात के दौरान आकाश में इंद्रधनुष तो सबने देखा होगा, लेकिन बहुत कम लोग ही सूर्य के चारों ओर इन्द्रधनुषी रिंग को देख पाने का सौभाग्य पाते हैं। ज्ञात रहे कि इस तरह का नजारा गत 07 अगस्त, 2020 को भी देश के विभिन्न हिस्सों में दिखाई दिया था।