Breaking: बागेश्वर में छह उप निरीक्षक इधर से उधर, जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने 6 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें अतिशीघ्र नए तैनाती स्थल पर योगदान देने के निर्देश दिये हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि उपनिरीक्षक जीवन चुफाल को कोतवाली बागेश्वर से चौकी प्रभारी डंगोली, कोतवाली बागेश्वर में तैनात त्रिवेणी प्रसाद जोशी को चौकी प्रभारी कमेड़ीदेवी बनाया गया है जबकि उपनिरीक्षक कृष्ण गिरी को कोतवाली बागेश्वर से चौकी प्रभारी शामा, चौकी प्रभारी डंगोली उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह नेगी को थाना बैजनाथ, चौकी प्रभारी शामा भूपेंद्र मेहता को कोतवाली बागेश्वर एवं पुलिस लाइन बागेश्वर में तैनात उपनिरीक्षक पान सिंह को कोतवाली बागेश्वर भेजा गया है। उन्होंने सभी स्थानांतरित उपनिरीक्षकों से अतिशीघ्र नई तैनाती स्थानों में योगदान देने को निर्देशित किया है।
विधायक चंदन राम दास कोरोना संक्रमित, बागेश्वर अस्पताल से देहरादून हुए रेफर
Uttarakhand Breaking : यहां बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के टीम सहित पहुंचने का हो रहा विरोध
Uttarakhand : दोस्त से हुई अनबन तो फांसी के फंदे पर झूल गई नर्स, मौत